Menu
blogid : 7034 postid : 29

पुलिस क्या नहीं जानती ?

AAKARSHAN
AAKARSHAN
  • 53 Posts
  • 743 Comments

निश्चय हि , संकट-मोचन मंदिर से आँध्रप्रदेश की एक दर्शनार्थी महिला की चेन चुराने वाली दो महिलाओं को कुछ हि घंटे में ,पुलिस ने पकड़कर एक बहादुरी का कार्य किया है.इससे हमारी प्रांतीय पुलिस बधाई की पात्र है.बाबतपुर के एक होटल के अपराधियों को भी दूसरे दिन ही पकड़ लेना भी एक सराहनीय कार्य है.लेकिन इससे क्या अपराधी डर जायेंगे?मंदिरों में चेन चोरी की यह पहली घटना नहीं है.हर मंदिर में सी सी कैमरे लगे हैं .पुलिस ने इस गैंग को पहले भी पकड़ा था.क्या ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले उन्हें नहीं पहचानते?यह महिला चोर उनकी पैनी निगाहों से भला कैसे बच सकतीहैं?पुलिस वाले सामान्य लोगों को तो मोबाइल या कोई औंजार नहीं ले जाने देते ,कोई पेन भी लेकर अन्दर नहीं जा सकता ,लेकिन ये महिला-चोर कटर या चेन काटने के अन्य औंजार लेकर मंदिरों में कैसे चली जाती हैं?क्या पुलिस नहीं जानती कि इस पवित्र काशी नगरी में कहाँ-कहाँ अवैध बुचडखाने हैं?कहाँ-कहाँ सरकारी वाहनों से चोरी के डीजल ,पेट्रोल बेंचे जाते हैं?कहाँ अवैध शराब बनते हैं?कहाँ अवैध जुएखाने हैं?उपरोक्त घटनाओं को देखा जाय तो यह कहा जा सकता है कि पुलिस क्या नहीं जानती? संभव है कि किसी दबाव के चलते पुलिस हाथ डालने से बचती हो. लेकिन वर्तमान स्वच्छ-छवि के पुलिस अधिकारी और प्रशासन ,निश्चय ही इस पर कार्यवाही करके काशी की छवि सुधार सकते हैं.हमें यदि काशी को हेरिटेज -सिटी बनाना है,तो जनता को भी इस ओर पहल करना होगा ताकि अधिक से अधिक तीर्थ -यात्री और विदेशी मेहमान यहाँ आयें और काशी की अच्छी छवि लेकर जायं .

Read Comments

    Post a comment