Menu
blogid : 7034 postid : 269

खूब मनायें सब …दीवाली

AAKARSHAN
AAKARSHAN
  • 53 Posts
  • 743 Comments

दादा-दादी चले गए सब,… ताऊ -ताई नहीं रहे I
मम्मी-पापा छोड़ गए,उनके बिन घर लगता खाली II
………

बचपन की यादें.. ताज़ा हैं, संग मम्मी-पापा ताऊ-ताई I
घर की बगिया हरी-भरी थी,संग में थे सब बहनें-भाई II
………

दीपों से घर को रोशन कर, पूड़ी खीर मिठाई खा कर I
फोड़ पटाखा फुलझड़ी जलाकर,खूब मानते थे दीवाली II
………..

बहनें निज-घर चली गईं सब, बचपन बीता आई जवानी I
भैया-भाभी के दबाव पर, हमने भी शादी की ठानी II
…………

सबके आँगन फूल खिले जब, फिर से घर गुलज़ार हुआ तब I
साथ-साथ रहे सब अरसों, वर्षों तक संग मनी दीवाली II
…………..

दूर हुए सब भाई-भाभी , बहनें – बेटी अब कहाँ हैं खाली I
अब तो सब के अपने-अपने हैं, अपनों ही संग मने दीवाली II
………….

स्कूलों में ‘ टेस्ट ‘ हो रहे , बेटों के ‘प्रोजेक्ट’ हो रहे I
बहुएँ बोलीं ..’सारी ! पापा’ , अब की बार नहीं आ रहे II
………….

अब तो है केवल घर-वाली, नहीं पास हैं साला-साली I
ईश्वर सबको दे ‘खुशहाली’ ‘खूब मनायें सब दीवाली’ II
……………

अब की बार यही इच्छा है, ‘जागरण’ के मित्रों के संग मिल I
क्यों ना बांटे यह खुशहाली, खूब मनायें हम दीवाली II
…………..

‘ लक्ष्मी जी’ की कृपा रहे, हर घर ‘खुशियों’ से भरा रहे I
कहें ‘ॐ ‘ सब शुभ-शुभ होवे ,खूब मनायें सब ‘ दीवाली ‘II
……………

शुभ -दीपावली ! जय हिन्द!! जय भारत!!!

Read Comments

    Post a comment